Saturday, April 11, 2020

चाणक्य नीति : प्रथम अध्याय | Chanakya Neeti In Hindi- First Chapter



चाणक्य नीति : प्रथम अध्याय | Chanakya Neeti In Hindi- First Chapter



१. तीनो लोको के स्वामी सर्वशक्तिमान भगवान विष्णु को नमन करते हुए मै एक राज्य के लिए नीति शास्त्र के सिद्धांतों को कहता हूँ. मै यह सूत्र अनेक शास्त्रों का आधार ले कर कह रहा हूँ। 

1. Modestly bowing down before the god-like Lord Sri Vishnu, the Lord of the three universes, I recount adages of the study of political morals (niti) chose from the different satras (sacred texts). 

2. जो व्यक्ति शास्त्रों के सूत्रों का अभ्यास करके ज्ञान ग्रहण करेगा उसे अत्यंत वैभवशाली कर्तव्य के सिद्धांत ज्ञात होगे। उसे इस बात का पता चलेगा कि किन बातों का अनुशरण करना चाहिए और किनका नहीं। उसे अच्छाई और बुराई का भी ज्ञात होगा और अंततः उसे सर्वोत्तम का भी ज्ञान होगा। 

2. That man who by the investigation of these sayings from the satras secures an information on the most commended standards of obligation, and comprehends what should and what should not to be followed, and what is acceptable and what is terrible, is generally brilliant. 

३. इसलिए लोगो का भला करने के लिए मै उन बातों को कहूंगा जिनसे लोग सभी चीजों को सही परिपेक्ष्य मे देखेगे। 

3.Therefore with an eye to the open great, I will talk what, when comprehended, will prompt a comprehension of things in their appropriate point of view. 

४. एक पंडित भी घोर कष्ट में आ जाता है यदि वह किसी मुर्ख को उपदेश देता है, यदि वह एक दुष्ट पत्नी का पालन-पोषण करता है या किसी दुखी व्यक्ति के साथ अतयंत घनिष्ठ सम्बन्ध बना लेता है. 

4.Even a pandit ends up badly by offering guidance to an absurd supporter, by keeping up a fiendish spouse, and by over the top commonality with the hopeless. 

५. दुष्ट पत्नी, झूठा मित्र, बदमाश नौकर और सर्प के साथ निवास साक्षात् मृत्यु के समान है। 

5. A devilish spouse, a bogus companion, a saucy hireling and living in a house with a snake in it are only demise. 

६ . व्यक्ति को आने वाली मुसीबतो से निबटने के लिए धन संचय करना चाहिए। उसे धन-सम्पदा त्यागकर भी पत्नी की सुरक्षा करनी चाहिए। लेकिन यदि आत्मा की सुरक्षा की बात आती है तो उसे धन और पत्नी दोनो को तुक्ष्य समझना चाहिए। 

6. One should set aside his cash against difficult occasions, spare his better half at the penance of his wealth, however perpetually one should spare his spirit even at the penance of his significant other and wealth. 

७ .भविष्य में आने वाली मुसीबतो के लिए धन एकत्रित करें। ऐसा ना सोचें की धनवान व्यक्ति को मुसीबत कैसी? जब धन साथ छोड़ता है तो संगठित धन भी तेजी से घटने लगता है। 

7. Spare your riches against future disaster. Try not to state, "What dread has a rich man, of disaster?" When wealth start to neglect one even the gathered stock diminishes away. 

८. उस देश मे निवास न करें जहाँ आपकी कोई ईज्जत नहीं हो, जहा आप रोजगार नहीं कमा सकते, जहा आपका कोई मित्र नहीं और जहा आप कोई ज्ञान आर्जित नहीं कर सकते। 

8. Try not to occupy a nation where you are not regarded, can't procure your vocation, have no companions, or can't gain information. 

९ . ऐसे जगह एक दिन भी निवास न करें जहाँ निम्नलिखित पांच ना हो: 

एक धनवान व्यक्ति , 

एक ब्राह्मण जो वैदिक शास्त्रों में निपुण हो, 

एक राजा, 

एक नदी , 

और एक चिकित्सक। 

9. Try not to remain for a solitary day where there are not these five people: a rich man, a brahmin knowledgeable in Vedic legend, a ruler, a stream and a doctor. 

१० . बुद्धिमान व्यक्ति को ऐसे देश में कभी नहीं जाना चाहिए जहाँ : 

रोजगार कमाने का कोई माध्यम ना हो, 

जहा लोगों को किसी बात का भय न हो, 

जहा लोगो को किसी बात की लज्जा न हो, 

जहा लोग बुद्धिमान न हो, 

और जहाँ लोगो की वृत्ति दान धरम करने की ना हो। 

10. Insightful men ought to never go into a nation where there are no methods for winning one's occupation, where the individuals have no fear of anyone, have no feeling of disgrace, no knowledge, or an altruistic manner. 

११ . नौकर की परीक्षा तब करें जब वह कर्त्तव्य का पालन न कर रहा हो, 

रिश्तेदार की परीक्षा तब करें जब आप मुसीबत मे घिरें हों, 

मित्र की परीक्षा विपरीत परिस्थितियों मे करें, 

और जब आपका वक्त अच्छा न चल रहा हो तब पत्नी की परीक्षा करे। 

१२ . अच्छा मित्र वही है जो हमे निम्नलिखित परिस्थितियों में नहीं त्यागे: 

आवश्यकता पड़ने पर, 

किसी दुर्घटना पड़ने पर, 

जब अकाल पड़ा हो, 

जब युद्ध चल रहा हो, 

जब हमे राजा के दरबार मे जाना पड़े, 

और जब हमे समशान घाट जाना पड़े। 

12. He is a genuine companion who doesn't neglect us in period of scarcity, hardship, starvation, or war, in a lord's court, or at the crematorium (smasana). 

१३ . जो व्यक्ति कसी नाशवंत चीज के लिए कभी नाश नहीं होने वाली चीज को छोड़ देता है, तो उसके हाथ से अविनाशी वस्तु तो चली ही जाती है और इसमे कोई संदेह नहीं की नाशवान को भी वह खो देता है। 

13. He who surrenders what is perpetual for that which is short-lived, loses what is enduring; and without a doubt loses what is transitory moreover. 

१४ . एक बुद्धिमान व्यक्ति को किसी इज्जतदार घर की अविवाहित कन्या से किस वयंग होने के बावजूद भी विवाह करना चाहिए। उसे किसी हीन घर की अत्यंत सुन्दर स्त्री से भी विवाह नहीं करनी चाहिए। शादी-विवाह हमेशा बराबरी के घरो मे ही उिचत होता है। 

14. An astute man ought to wed a virgin of a decent family regardless of whether she is distorted. He ought not wed one of a low-class family, through excellence. Marriage in a group of equivalent status is ideal. 

१५ . इन ५ पर कभी विश्वास ना करें : 

१. नदियां, 

२. जिन व्यक्तियों के पास अश्त्र-शस्त्र हों, 

३. नाख़ून और सींग वाले पशु, 

४. औरतें (यहाँ संकेत भोली सूरत की तरफ है, बहने बुरा न माने ) 

५. राज घरानो के लोगो पर। 

15. Try not to place your trust in waterways, men who convey weapons, monsters with paws or horns, ladies, and individuals from an illustrious family. 

१६ . अगर हो सके तो विष मे से भी अमृत निकाल लें, 

यदि सोना गन्दगी में भी पड़ा हो तो उसे उठाये, धोएं और अपनाये, 

निचले कुल मे जन्म लेने वाले से भी सर्वोत्तम ज्ञान ग्रहण




यदि आपके पास Hindi में कोई Inspirational Story, Important Article या अन्य जानकारी हो तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते हैं. कृपया अपनी फोटो के साथ हमारी Email Id:-ondreamlife@gmail.com
पर भेजें.  Or Comment Karna Na Bhule  Or Aap bataye ki YE post kesi Lagi

1 comment:

If you don't mind, then I have to read your comment. than Show My Blog page

UPSC MOTIVATION PART 4

 “सफलता अंतिम नहीं है, असफलता घातक नहीं है:  यह जारी रखने का साहस है जो मायने रखता है।” “सफलता खुशी की कुंजी नहीं है। खुशी सफलता की कुंजी है...