1. श्रवण करने से धर्म का ज्ञान होता है, द्वेष दूर होता है, ज्ञान की प्राप्ति होती है और माया की आसक्ति से मुक्ति होती है.
Through hearing one gets dharma, danger disappears, information is obtained, and freedom from material subjugation is acquired.
2. पक्षीयों में कौवा नीच है. पशुओ में कुत्ता नीच है. जो तपस्वी पाप करता है वह घिनौना है. लेकिन जो दूसरों की निंदा करता है वह सबसे बड़ा चांडाल है.
Among birds the crow is detestable; among monsters the canine; the austere whose transgressions is loathsome, yet he who reviling others is the most exceedingly awful chandala.
3. राख से घिसने पर पीतल चमकता है . ताम्बा इमली से साफ़ होता है. औरते प्रदर से शुद्ध होती है. नदी बहती रहे तो साफ़ रहती है.
Metal is cleaned by cinders; copper is cleaned by tamarind; a lady, by her menses; and a stream by its stream.
4. राजा, ब्राह्मण और तपस्वी योगी जब दूसरे देश जाते है, तो आदर पाते है. लेकिन औरत यदि भटक जाती है तो बर्बाद हो जाती है.
The lord, the brahmana, and the austere yogi who travel to another country are regarded; yet the one what wanders' identity is absolutely demolished.
5. धनवान व्यक्ति के कई मित्र होते है. उसके कई सम्बन्धी भी होते है. धनवान को ही आदमी कहा जाता है और पैसेवालों को ही पंडित कह कर नवाजा जाता है.
He who has abundance has companions. He who is well off has family members. The rich one alone is known as a man, and the wealthy alone are regarded as pandits.
6. सर्व शक्तिमान के इच्छा से ही बुद्धि काम करती है, वही कर्मों को नियंत्रित करता है. उसी की इच्छा से आस पास में मदद करने वाले आ जाते है.
Just like the longing of Providence, so works one's acumen; one's exercises are additionally constrained by Providence; and by the desire of Providence one is encircled by assistants.
7. काल सभी जीवों को निपुणता प्रदान करता है. वही सभी जीवों का संहार भी करता है. वह जागता रहता है जब सब सो जाते है. काल को कोई जीत नहीं सकता.
Time consummates all living creatures just as kills them; it alone is alert when all others are snoozing. Time is unrealistic.
8. जो जन्म से अंध है वह देख नहीं सकते. उसी तरह जो वासना के अधीन है वह भी देख नहीं सकते. अहंकारी व्यक्ति को कभी ऐसा नहीं लगता की वह कुछ बुरा कर रहा है. और जो पैसे के पीछे पड़े है उनको उनके कर्मों में कोई पाप दिखाई नहीं देता.
Those conceived dazzle can't see; comparatively daze are those in the grasp of desire. Pleased men have no view of wickedness; and those set on obtaining wealth see no wrongdoing in their activities.
9. जीवात्मा अपने कर्म के मार्ग से जाता है. और जो भी भले बुरे परिणाम कर्मों के आते है उन्हें भोगता है. अपने ही कर्मों से वह संसार में बँधता है और अपने ही कर्मों से बन्धनों से छूटता है.
The soul goes through his own course of karma and he, at the end of the day, endures the great and awful outcomes along these lines accumulated. By his own behavior he entraps himself in samsara, and independently he removes himself.
10. राजा को उसके नागरिकों के पाप लगते है. राजा के यहाँ काम करने वाले पुजारी को राजा के पाप लगते है. पति को पत्नी के पाप लगते है. गुरु को उसके शिष्यों के पाप लगते है.
The ruler is obliged to acknowledge the transgressions of his subjects; the purohit (cleric) languishes over those of the lord; a spouse languishes over those of his better half; and the master languishes over those of his students.
11. अपने ही घर में व्यक्ति के ये शत्रु हो सकते है...
उसका बाप यदि वह हरदम कर्ज में डूबा रहता है.
उसकी माँ यदि वह दूसरे पुरुष से संग करती है.
सुन्दर पत्नी
वह लड़का जिसने शिक्षा प्राप्त नहीं की.
A dad who is a persistent borrower, a double-crossing mother, a delightful spouse, and an untaught child are adversaries ( in one's own home).
12. एक लालची आदमी को भेट वास्तु दे कर संतुष्ट करे. एक कठोर आदमी को हाथ जोड़ कर संतुष्ट करे. एक मूर्ख को सम्मान देकर संतुष्ट करे. एक विद्वान् आदमी को सच बोल कर संतुष्ट करे.
Placate an avaricious man through a blessing, a tenacious man with collapsed submits welcome, a blockhead by going along with him, and a learned man by honest words.
13. एक बेकार राज्य का राजा होने से यह बेहतर है की व्यक्ति किसी राज्य का राजा ना हो.
एक पापी का मित्र होने से बेहतर है की बिना मित्र का हो.
एक मूर्ख का गुरु होने से बेहतर है की बिना शिष्य वाला हो.
एक बुरी पत्नी होने से बेहतर है की बिना पत्नी वाला हो.
It is smarter to be without a realm than to control over a negligible one; better to be without a companion than to get to know a scalawag; better to be without a pupil than to have an idiotic one; and better to be without a spouse than to have an awful one.
14. एक बेकार राज्य में लोग सुखी कैसे हो? एक पापी से किसी शास्ति की प्राप्ति कैसे हो? एक बुरी पत्नी के साथ घर में कौन सा सुख प्राप्त हो सकता है. एक नालायक शिष्य को शिक्षा देकर कैसे कीर्ति प्राप्त हो?
How might individuals be made cheerful in a frivolous realm? What harmony would we be able to anticipate from a scalawag companion? What satisfaction would we be able to have at home in the organization of an awful spouse? How might prestige be acquired by teaching a dishonorable supporter?
15. शेर से एक बात सीखे. बगुले से एक. मुर्ग़े से चार. कौवे से पाच. कुत्ते से छह. और गधे से तीन.
Take in one thing from a lion; one from a crane; four a rooster; five from a crow; six from a canine; and three from an ass.
16. शेर से यह बढ़िया बात सीखे की आप जो भी करना चाहते हो एकदिली से और जबरदस्त प्रयास से करे.
The something amazing that can be gained from a lion is that whatever a man means doing ought to be finished by him with an entire hearted and arduous exertion.
17. बुद्धिमान व्यक्ति अपने इन्द्रियों को बगुले की तरह वश में करते हुए अपने लक्ष्य को जगह, समय और योग्यता का पूरा ध्यान रखते हुए पूर्ण करे.
The insightful man ought to limit his detects like the crane and achieve his motivation with due information on his place, time and capacity.
18. मुर्ग़े से हे चार बातें सीखे...
१. सही समय पर उठे. २. निडर बने और लड़े. ३. संपत्ति का रिश्तेदारों से उचित बटवारा करे. ४. अपने कष्ट से अपना रोजगार प्राप्त करे.
To wake at the appropriate time; to take an intense stand and battle; to make a reasonable division (of property) among relations; and to acquire one's own bread by close to home effort are the four amazing things to be gained from