हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच को तुरन्त बदल लेना चाहिए,
जब आपकी सोच सकारात्मक होगी तभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी।
जब इंसान के जीवन में हालात बिगड़ जाते हैं,
तो कुछ लोग बहुत टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।
ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,
बल्कि मायने ये रखता है कि आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे।
एक फीलिंग छुपी होती है जब कोई कहता है
“मुझे कोई फर्क नही पङता’
जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे,
तो उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो,
बल्कि उस पर हमला करके उसे खत्म कर दो।
एक जरूरत छुपी होती है जब कोई कहता है
“मुझे अकेला छोङ दो”
जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता।
अगर कोई इंसान यह कहता है मैंने जीवन में कभी गलती नही की,
तब समझ लेना की उस इंसान ने कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की।
एक गहरी बात छुपी होती है जब कोई कहता है
“पता नही”
एक बातों का समंदर छुपा है जब कोई
खामोश रहता है
जीवन में दुनिया को नही अपने आप को बदलो,
दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी।
हमे जीवन में कभी गुजरी बातो को नही सोचना चाहिए,
और न ही आने वाले कल के बारे में सोच कर परेशान होना चाहिए,
जो आज है बस उसी पल में खुश रहना चाहिए।
हम लाइफ में ज़रूर तरक्की करेंगे
अगर हम उन रास्ता पे चलें
जो हम दूसरों को देते हैं
वक़्त आपको बता देता है
कि लोग क्या थे और आप क्या समझते थे
उम्मीद आधी ज़िन्दगी है
और मायूसी आधी मौत
अजीब तरह गुजर रही है जिंन्दगी
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ और मिला कुछ
किसी की मजबूरियों पर मत हँसिए
कोई मजबूरियां खरीद कर नहीं लाता
डरिये वक्त की मार से क्युकी बुरा वक्त
किसी को बता कर नहीं आता
एक दर्द छुपा होता है जब कोई कहता है
“It's ok”
if ऊपर बताये गए तथ्यों में यदि आपको कोई संदेह है या कोई बात समझ में नही आयी तो कृपया कमेंट में अवश्य पूछे और बताये की यह पोस्ट आपको कैसी लगी ताकि हम इस ज्ञान को आप के लिए और बेहतर बना सके। धन्यवाद।
आपको अच्छा लागा तो कोमेन्ट किजिये ओर बताइये