चाणक्य नीति : सातवां अध्याय | Chanakya Neeti : Seventh Chapter
एक बुद्धिमान व्यक्ति को निम्नलिखित बातें किसी को नहीं बतानी चाहिए ..
- की उसकी दौलत खो चुकी है.
- उसे क्रोध आ गया है.
- उसकी पत्नी ने जो गलत व्यवहार किया.
- लोगो ने उसे जो गालिया दी.
- वह किस प्रकार बेइज्जत हुआ है.
जो सुख और शांति का अनुभव स्वरुप
ज्ञान को प्राप्त करने से होता है,
वैसा अनुभव जो लोभी लोग धन के
लोभ में यहाँ वहा भटकते रहते है उन्हें नहीं होता.
व्यक्ति नीचे दी हुए ३ चीजो से संतुष्ट रहे...
- खुदकी पत्नी
- वह भोजन जो विधाता ने प्रदान किया.
- उतना धन जितना इमानदारी से मिल गया.
लेकिन व्यक्ति को नीचे दी हुई ३ चीजो से संतुष्ट नहीं होना चाहिए...
- अभ्यास
- भगवान् का नाम स्मरण.
- परोपकार
इन दोनों के मध्य से कभी ना जाए..
- दो ब्राह्मण.
- ब्राह्मण और उसके यज्ञ में जलने वाली अग्नि.
- पति पत्नी.
- स्वामी और उसका चाकर.
- हल और बैल.
अपना पैर कभी भी इनसे न छूने दे...
- अग्नि
- अध्यात्मिक गुरु
- ब्राह्मण
- गाय
- एक कुमारिका
- एक उम्र में बड़ा आदमी.
- एक बच्चा.
हाथी से हजार गज की दुरी रखे.
घोड़े से सौ की.
सिंग वाले जानवर से दस की.
लेकिन दुष्ट जहा हो उस जगह से ही निकल जाए.
हाथी को अंकुश से नियंत्रित करे.
घोड़े को थप थपा के.
सिंग वाले जानवर को डंडा दिखा के.
एक बदमाश को तलवार से.
अपने व्यवहार में बहुत सीधे ना रहे.
आप यदि वन जाकर देखते है तो पायेंगे
की जो पेड़ सीधे उगे उन्हें काट लिया गया और जो पेड़ आड़े तिरछे है वो खड़े है.
संचित धन खर्च करने से बढ़ता है.
उसी प्रकार जैसे ताजा जल जो
अभी आया है बचता है, यदि
पुराने स्थिर जल को निकल बहार किया जाये.
वह व्यक्ति जिसके पास धन है
उसके पास मित्र और सम्बन्धी भी बहोत रहते है.
वही इस दुनिया में टिक पाता है और उसीको इज्जत मिलती है.
.
स्वर्ग में निवास करने वाले देवता लोगो में और धरती पर निवास करने वाले लोगो में कुछ साम्य पाया जाता है. उनके समान गुण है
- परोपकार
- मीठे वचन
- भगवान् की आराधना.
- ब्राह्मणों के जरूरतों की पूर्ति.
.
नरक में निवास करने वाले और धरती पर निवास करने वालो में साम्यता -
- अत्याधिक क्रोध
- कठोर वचन
- अपने ही संबंधियों से शत्रुता
- नीच लोगो से मैत्री
- हीन हरकते करने वालो की चाकरी.
मन और इन्द्रियों में शुद्धता होनी चाहिए.
उसी प्रकार आपके ह्रदय में करुणा होनी चाहिए.