Showing posts with label सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है ?. Show all posts
Showing posts with label सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है ?. Show all posts

Tuesday, March 1, 2022

Social Media Marketing Kya Hai ?

 Social Media Marketing About  ?

(Social Media Marketing introduction in  hindi )




आज हम आपके लिए बहुत अच्छी  पोस्ट लाए हे जो आपको लाइफ मे बहुत फायदा बंद होगा .. आप तो जानते हे facebook ,instagram  ,twitter  ये सब सोशल मीडिया साइट हे  जो अपका मनोरंजन  करता हे लेकिन  आपको ये नहीं पता हे ये ही सोशल मीडिया मर्केटिंग  हे जो आपको पूरी ज्ञान एस पोस्ट  से मिलेगा ओर वो भी सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है   ॥  ओर इसके बारे मे नीचे पोस्ट मे लिखेगे  आशा  हे की आप  जरूर पढ़ेंगे ॥ 


चलिए आपको बताते है .............................



क्या आपने कभी सुना होगा या कभी पढ़ा होगा  सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है  ( Social Media Marketing kya hai or bhi  Hindi me )? लेकिन आपने जरुर   Social Media Site के बारे मे सुना होगा. क्यूंकि आप अपने रोज  के जिंदगी में  Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram का इस्तमाल करते हैं. क्या आपने कभी ये सोचा है की इन सभी  Social Media Site की मदद से भी   Marketing की जा सकती हैं.


जी हाँ दोस्तों इन सभी के इस्तमाल करके आप भी अच्छी खासी कोई भी समान या न्यू बस्तु का marketing की जा  सकती है. Marketing का मतलब है की लोगों को अपने Brand के विषय में बताना और लोगों को ये चीज़ बताने के लिए ऐसे जगहों की जरुरत हैं जहाँ की ज्यादा से ज्यादा लोगों का हमेशा से जाना आना रहता है और ऐसे में Social Media Site से ज्यादा सही जगह शायद ही Advertisers को कहीं और मिले. लेकिन सोशल मीडिया साइट ( Social Media Site ) से बेहतर अभी कोई नहीं है । 


आजकल की तारीख मे  Social Media Marketing एक बहुत ही बरा मिसाइल यानि  Powerful तरीका बन गया है किसी भी छोटे से छोटे ओर बारे से बारे  business के लिए  Social Media Marketing जरूरी हे . क्यूंकि ये किसी भी business के लिए उपयुक्त है. अभी तो पहले से ही Customers अपने प्रिय Brands के साथ interact कर रहे हैं. इसलिए यदि आप अपने audience के साथ Social Media Platforms जैसे की Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest में interact नहीं कर रहे हैं तब आप बहुत कुछ miss कर रहे हैं.


यदि आप Social Media Marketing Site का सही इस्तमाल करें तो आप भी अपने छोटे से छोटे  ओर  बारे से बारे Business में  remarkable success प्राप्त कर सकते हैं और आपके Sales, Brand value और Authority सभी चीज़ें बढ़ सकती है.


ओर जी हाँ दोस्तों आप सब भी दुसरे Existing company के जैसे ही अपने Blogs को भी अच्छे तरीके से promote कर सकते हैं. अपने readers के साथ अच्छे Engagement से अपने youtube channel , blog , website का Brand Value को बढ़ा सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्यूंकि Social Media marketing  site  आपको ये मौका दे रही है की आप अपने readers के साथ और ज्यादा interact करें ताकि आप उनके जरूरतों को पहचान सके और उन्हें solve करने की तरीका ओर  चेष्टा कर सकें.

इसलिए मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों की Social Media Marketing  yani  Social Media Marketing site  और कैसे हम इसका इस्तमाल कर सकते हैं के बारे में जानकारी दे दी जाये ताकि आप भी इसका सही इस्तमाल अपने  Website,youtubeChannel ,Blogs .. etc में कर सकें. तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरी करते हैं और जानते हैं की आखिर ये Social Media Marketing क्या होता है.


सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है 

(Social Media Marketing in Hindi)



Social Media Marketing एक Internet Marketing का एक form है जहाँ हम ऐसे हजारों content create और share करते हैं Social Media Site  पर केवल अपने या किसी दुसरे छोटे या बारे  company के Marketing और Branding Goals को achieve करने के लिए. हम लोग इस social media marketing यानि social media marketing Site में ऐसे कई activities शामिल है जैसे की text और image updates को post करना, videos को post करना और ऐसे ही अलग content जिससे की audience engage हों. ये companies को एक रास्ता बनाकर के देती है की कैसे आप अपने नए customers और पुराने के साथ engage रहेंगे.  ओर इसी को सोशल मीडिया मार्केटिंग कहते हे (Social Media Marketing)

जेसे :- facdbook.com , instagram. com ,twitter.com ,.. etc 


जैसे की हम जानते हैं की Social Media Marketing Websites से marketers ऐसे बहुत से strategies का इस्तमाल करते हैं अपने Content को promote करने के लिए. बहुत से social networks users को allow करते हैं अपने detailed geographical, demographic और personal information प्रदान करने के लिए जिससे की Marketers अपने content को कुछ इसप्रकार बनायें जो की Users के लिए लाभदायी हो.


क्यूंकि Internet की audience ज्यादा segmented होती है इसलिए Companies को अपने resources को focussed तरीके से अपने निर्धरित audience को target करने में आसानी होती है. इसी लिए सोशल मीडिया का एस्तेमाल करते हे 



Note :-  
अगर आपको पोस्ट पसंद  आई तो पोस्ट को शेयर करे ओर न्यू पोस्ट के लिए फॉलो करे ओर  हा  आपको बोले थे की अपनी अगली पोस्ट मे सोशल मीडिया के बारे मे तो इसके बारे मे ओर बहुत कुछ है जेसे आपको सवाल आता होगा ॥ ये सोशल मेडिया मार्केटिंग से क्या कर सकते हे तो आप टेनसन मत लीजिए आपको सब बताया जाएगा आप पोस्ट को like ,comment  and share  करे ..  Social Media  मार्केटिंग क्यों करे ?, social मीडिया marketing  से क्या फायदा  है  ? social media  क्यों  जरूरी  है ? ये सब सवाल one  by  one  करके  एक -एक  पोस्ट करेंगे ..   


UPSC MOTIVATION PART 5

UPSC MOTIVATION LINE   Everything we could ever hope for can materialize, assuming we dare to seek after them." — Walt Disney     ...