Tuesday, October 22, 2019

Motivational Quotes Hindi



आपके विचार आपके जीवन का निर्माण करते हैं. 
मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे।


हमारे पास भविष्य की एक सकारात्मक दृष्टि है जो इस विश्वास पर स्थापित है 
उसे अपने रूप से इस्तेमाल किया, सकारात्मक सुदृढीकरण बेहद शक्तिशाली होगा
Hindi Motivational Quotes  | On Dream Life || On My Dream Life
On My Dream Life
On Dream Life

अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत 
रुको जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है।
  

हमारे पास भविष्य की एक सकारात्मक दृष्टि है जो इस विश्वास पर स्थापित है 
उसे अपने रूप से इस्तेमाल किया, सकारात्मक सुदृढीकरण बेहद शक्तिशाली होगा


यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है, 
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।



इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है, 
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये!!

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की उसने 
कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की ।

कम्फर्ट जोन से बाहर निकालिए
आप तभी आगे बढ़ सकते है जब 
आप कुछ नया आज़माने को तैयार है।”



जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करनें में है, 
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते।

उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है
इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है

सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव चलाती है 
जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनाती है।


जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं, 
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं।




जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो 
जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से नहीं 
की जा सकती क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।





आप हमेशा इतने छोटे बनिये की
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।


ये क्या सोचेंगे ? 
वो क्या सोचेंगे ? 
दुनिया क्या सोचेगी ? 
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच,
 जिन्दगीं सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी





ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता , बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता , 
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट , पत्थर भी भगवान नहीं होता।



भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे, क्यूंकि आज नहीं तो और कभी, 
करेंगे लोग गौर कभी, लगे रहो बस रुकना मत, आयेगा तुम्हारा दौर कभी।

किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है 
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।





समझदार इंसान वो नहीं होता जो ईंट का जवाब पत्‍थर से देता है, 
समझदार इंसान वो होता है जो फेंकी हुई र्ईंट से आशियॉं बना लेता है।



जिससे कोई उम्मीद नही होती अक्सर वही लोग कमाल करते हैं!



मैदान में हारा हुआ इंसान,फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान, कभी नहीं जीत सकता !


दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है 
एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है 
और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है।



*Motivational Quotes part 2 Hindi* || Hindi Motivational Quotes part 2

if ऊपर बताये गए तथ्यों में यदि आपको कोई संदेह है
या कोई बात समझ में नही आयी तो कृपया कमेंट में
अवश्य पूछे और  बताये की यह पोस्ट आपको कैसी लगी
ताकि हम इस ज्ञान को  आप के लिए और बेहतर बना सके।









2 comments:

If you don't mind, then I have to read your comment. than Show My Blog page

UPSC MOTIVATION PART 5

UPSC MOTIVATION LINE   Everything we could ever hope for can materialize, assuming we dare to seek after them." — Walt Disney     ...