1.तुमने इसे पहले किया हुआ है और अभी भी तुम इसे कर सकते हो. सही सम्भावनाओ को देखो. अपनी निराशा वाली ऊर्जा की दिशा को सकारात्मक, प्रभावी और दृढ निश्चय की और मोड़ दो
2.खुद के लिए मैं बहुत आशावादी हूँ. इसके अलावा कुछ और होना ज्यादा मायने नहीं रखता.
3.यह सोचने के बजाय कि आप क्या खो रहे हो. यह सोचने की कोशिश करे कि आपके पास क्या है और लोग खो रहे है.
4.लोगो में थोड़ा सा अंतर होता है लेकिन यह थोड़ा सा अंतर बहुत अंतर डाल देता है. यह थोड़ा सा अंतर नजरिये का होता है. वह अंतर है की वह नकारात्मक है या सकारात्मक.
very nice
ReplyDeleteGood Thinking
ReplyDelete