जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है !
विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है और अविश्वास
भगवान के बनाए इन्सान को पत्थरदिल बना सकता है !
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते
जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है |
जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है,
बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को
बाहर निकलने में हमारी मदद करती है| कठिनाइयों
को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।
किसी डिग्री का ना होन दरअसल फायेदेमंद है,
अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक
ही काम कर सकते हैं| पर यदि आपके पास कोई
डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं |
अपने सपनों को जिन्दा रखिए !
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है
तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है !
बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है
लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही
अवॉयड कर देते है। समस्याए कॉमन है, लेकिन
आपका नजरिया (एटीट्यूड –Attitude) इनमे डिफरेंस पैदा करता है।
अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है
तो आप एक और गलती कर बैठते है| आप अपनी गलतियों से
तभी सीख सकते है जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है !
अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की
वजह से चिंतित हो जाते है, जो आपके नियंत्रण
में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है !
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं |
वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं
और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है|
हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर
अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको
अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी|
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है
क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय मिलता है
जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है|
मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है|
जीवन में समय-समय पर चुनौतियों एंव मुसीबतों का सामना
करना पड़ता है एंव यही जीवन का सत्य है| एक शांत समुन्द्र
में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता|
इस दुनिया में पहली बार तुम्हारे रोने पर दुनिया खुश हुई थी,
कुछ ऐसे दुनिया से जाना कि तब सारी दुनिया रोए और तुम हँसते हँसते जाओ।
अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने से
आपकी परेशानियां कभी कम नहीं हो सकती हैं।
आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने बनाये रास्तों को चुने।
गर हम ठान लें, तो कुछ भी करना असंभव नहीं है।
दूसरों के बनाये रास्तों पर चलकर आप सुरक्षित भले रह लें,
पर मंज़िल पाने के लिए रास्ते खुद बनाना सीखें।
अगर आप कुछ सोच सकते हैं, तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं।
इंसान क़ुदरत की सबसे खास कृति है, वो हमेशा अपनी
कल्पना को अपनी शक्ति से आगे तक ले जा सकता है।
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं | हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा |
"अपने सपनों को जिन्दा रखिए !
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है
तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है"
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा
रास्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं!!
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो
धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं
कभी भी मुश्किलों के आगे हार नहीं मानो।
Very Good Sir ji
ReplyDeletesuper
ReplyDelete