दोस्तों आज हम ज़िन्दगी पर कुछ बेहतरीन Quotes लेकर आये हैं | ज़िन्दगी खुदा का दिया हुआ एक बेहतरीन तोहफा है | ज़िन्दगी में हसीं खुशी ग़म लगा रहता है इसी का नाम ज़िन्दगी है | हमें ज़िन्दगी को अच्छे तरीके से जीना चाहिए | सभी लोगों के साथ प्यार मोहब्बत से रहना चाहिए क्योंकि ये सभी लोग भी उसी ईश्वर के बनाए हुए है जिसने आपको बनाया | ज़िन्दगी को आप जिस नज़र से देखते हैं उसी नज़र से ज़िन्दगी भी आपको देखती हैं | इसलिए जीवन के प्रति हमेशा अपनी सोच सकरात्मक रखें | तभी आप एक अच्छा जीवन व्यतीत कर पाएंगे | नकरात्मक सोच वाले व्यक्ति को जीवन में सब कुछ नकरात्मक ही नज़र आता है | क्योंकि आप जैसा सोचते हो वैसा आप बन जाते हो | जीवन के बारे में कुछ बेहतरीन लोगों के बेहतरीन विचार हैं जिन्हें हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं | तो चलिये On Dream Life में कुछ अच्छे Best Life Thoughts,Best Life Quotes और Best Life Status को पढ़ते है ! जिन्हें पढ़कर हो सकता है आपका जीवन के प्रति नज़रिया बदल जाए ! अपने जीवन को हमेशा एक लक्ष्य की ओर लेकर चले इसे बेकार की बातो में बर्बाद न करें जीवन अनमोल है यह दुबारा आपको नहीं मिलेगा | ज़िन्दगी में हमेशा अच्छे काम करें अच्छी बातें करें जिससे आपका जीवन खुशहाल गुज़रे और आप जीवन में एक सफल इंसान बने !
BEST LIFE QUITES
BEST LIFE THOUGHT
BEST HINDI QUITE
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।
जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
1. आनंद में वचन मत दीजिये
2. क्रोध में उत्तर मर दीजिये
3. दुःख में निर्णय मत लीजिये
बुरी आदतें वक़्त पर न बदली जाए तो !
वो आदतें आपका वक़्त बदल देंगी !!
अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है !
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को
मनाना आता हैं !!
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
“मन के हारे हार है और मन के जीते जीत”
ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों !
इंसान पल भर में याद बन जाता है !!
सोच अच्छी होनी चाहिए
क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर नजरिये का नहीं
लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?
अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा
हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं !
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें
जाते हैं !!
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है!
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है!!
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है
अपनी ज़िन्दगी में हमेशा
ऐसे लोगों को पसंद करो !
जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो !!
अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ !
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र
है !!
कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है !
पर कोई निखर जाता है तो कोई
बिखर जाता है !!
तूफ़ान का आना भी बहुत ज़रूरी है ज़िन्दगी में !
पता तो चलता है कौन हाथ पकड़े रहता है कौन
छोड़ देता है !!
ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं !
नज़ारो की ज़रूरत होती है !!
नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये !
जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज़ हो !!
बात तो सिर्फ जज़्बातो की होती है वरना !
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती !!
लोग कहते हैं वक़्त सब कुछ भुला देता है !
लेकिन सच तो यह है कि इंसान की फिदरत है
सबकुछ भुला देने की !!
यहाँ लोग अपनी गलती नहीं मानते !
किसी को अपना कैसे मानेंगे !!
ज़िन्दगी तुझसे एक सबक़ सीखा है मैंने !
वफ़ा सबसे करो लेकिन वफ़ा की उम्मीद किसी
से न करो !!
जब तक जीना तब तक सीखना !
अनुभव ही जीवन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है !!
अच्छी ज़िन्दगी जीने के बस दो ही तरीके हैं !
एक जो पसंद है उसे हासिल करलो या जो
हासिल है उसे पसंद करना सीखलो !!
एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही ज़िन्दगी है !
इसलिए वक़्त उन्हें दो जो तुम्हें दिल से चाहते
हैं !!
ज़िन्दगी तो सभी के लिए एक जैसी है !
फ़र्क सिर्फ इतना है कि कोई दिल से जी रहा है
तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा है !!
क्या लिखूँ मैं अपनी ज़िन्दगी के बारे में दोस्तों !
वो लोग ही बिछड़ गए जो कभी ज़िन्दगी हुआ
करते थे !!
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।
जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
1. आनंद में वचन मत दीजिये
2. क्रोध में उत्तर मर दीजिये
3. दुःख में निर्णय मत लीजिये
बुरी आदतें वक़्त पर न बदली जाए तो !
वो आदतें आपका वक़्त बदल देंगी !!
अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है !
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को
मनाना आता हैं !!
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
“मन के हारे हार है और मन के जीते जीत”
ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों !
इंसान पल भर में याद बन जाता है !!
सोच अच्छी होनी चाहिए
क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर नजरिये का नहीं
लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?
अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा
हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं !
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें
जाते हैं !!
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है!
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है!!
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है
अपनी ज़िन्दगी में हमेशा
ऐसे लोगों को पसंद करो !
जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो !!
अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ !
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र
है !!
कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है !
पर कोई निखर जाता है तो कोई
बिखर जाता है !!
तूफ़ान का आना भी बहुत ज़रूरी है ज़िन्दगी में !
पता तो चलता है कौन हाथ पकड़े रहता है कौन
छोड़ देता है !!
ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं !
नज़ारो की ज़रूरत होती है !!
नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये !
जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज़ हो !!
बात तो सिर्फ जज़्बातो की होती है वरना !
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती !!
लोग कहते हैं वक़्त सब कुछ भुला देता है !
लेकिन सच तो यह है कि इंसान की फिदरत है
सबकुछ भुला देने की !!
यहाँ लोग अपनी गलती नहीं मानते !
किसी को अपना कैसे मानेंगे !!
ज़िन्दगी तुझसे एक सबक़ सीखा है मैंने !
वफ़ा सबसे करो लेकिन वफ़ा की उम्मीद किसी
से न करो !!
जब तक जीना तब तक सीखना !
अनुभव ही जीवन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है !!
अच्छी ज़िन्दगी जीने के बस दो ही तरीके हैं !
एक जो पसंद है उसे हासिल करलो या जो
हासिल है उसे पसंद करना सीखलो !!
एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही ज़िन्दगी है !
इसलिए वक़्त उन्हें दो जो तुम्हें दिल से चाहते
हैं !!
ज़िन्दगी तो सभी के लिए एक जैसी है !
फ़र्क सिर्फ इतना है कि कोई दिल से जी रहा है
तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा है !!
क्या लिखूँ मैं अपनी ज़िन्दगी के बारे में दोस्तों !
वो लोग ही बिछड़ गए जो कभी ज़िन्दगी हुआ
करते थे !!
i love your blog site Specailly images is so high quality keep posting
ReplyDeleteThank You
DeleteAmezing
ReplyDelete