Monday, March 30, 2020

Quiets For Hindi


बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।


जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।


ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।



हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।


इतना तो किसी ने तुम्हे 
चाहा भी नही होगा, 
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे।


मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम, 
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम.



कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगर
मेरे लिए बहुत खास हो तुम।


तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के,
दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ।


होश बालो को खबर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है,
एक बार इश्क करके देखिये जिंदगी क्या चीज़ है।
ये आईने जो तुम्हे कम पसन्द करते हैं,
इन्हें मालूम है तुम्हे हम पसन्द करतें हैं।

लवो को छू कर यूँ बहकाया न करो,
यूँ ख्वाबो में आकर इश्क महकाया न करो।


हर फ़िज़ा में तेरा रंग है, 
तू दूर रह कर भी मेरे संग है।

तू पूछ लेना सुबह से, 
न यकीन हो तो शाम से, 
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से।

Quites For Hindi हिंदी Quite स्टेटस में आपको शेयर करने के लिए बहुत से स्टेटस मिलेंगे जो आपको  यह स्टेटस आपको पसंद भी आएंगे और आप स्टेटस शेयर किये बिना नहीं रहोगे इस category मे आपको सभी तरह के स्टेटस मिलेंगे जैसे Romantic, Motivation Story, Success Quite  ,Motivation ,thoughts इसमें आपको मिलेंगे | हमरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना  न भूले |



1 comment:

If you don't mind, then I have to read your comment. than Show My Blog page

UPSC MOTIVATION PART 5

UPSC MOTIVATION LINE   Everything we could ever hope for can materialize, assuming we dare to seek after them." — Walt Disney     ...