अपना क्या है पराया क्या है? |
दूर हो या पास हो,
तुम हमेशा खास हो
वो क़रीब बहुत है,
मगर दूरियों के साथ..
हम दोनों जी तो रहे हैं!!
मगर मजबूरियों के साथ!!
आज परछांई से पूछ ही लिया,
क्यों चलती हो… मेरे साथ!!
उसने भी हंसके कहा,
और कौन है… तेरे साथ!!
दूरियों का ग़म नहीं
अगर फ़ासले दिल में न हो…
नज़दीकियां बेकार है
अगर जगह दिल में ना हो…
बड़े अजीब से है इस दुनिया के मेले
युं तो दिखती भीड़ है
लेकिन फि़र भी सब है अकेले!!
मुझे तो बस यही पता है,
जो भावनाओं को समझे वो अपना,
और जो भावना से परे हो वो पराया,
जो दूर रहकर भी पास हो वो अपना,
और जो पास रहकर भी दूर हो वो पराया!
उसने मुझसे ना जाने क्यों यू दूरी कर ली,
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी,
मेरे मुकद्दर में दर्द आया… तो क्या हुआ,
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी।
हम आशा करते हैं कि आप लोगों को हमारी सभी Sad Life Quotes in Hindi पसंद आई होगी। अगर आपको यह पसंद आया तो हमें कमेंट करना ना भूलें। आपको इस वेबसाइट पर हिंदी स्टेटस में अधिक सक्सेस लाइफ कोट्स मिलेंगे, आप इसे एक बार जरूर पढ़े।
Right
ReplyDeletevery Nice Your Artical
Very Good Post
Thanks
Deletevery nice
ReplyDeleteGood Small Artical
ReplyDeleteand Good Post
Thanks
Delete