DIGITAL MARKETING और INTERNET की दुनिया इस तीन शब्द के WORD “SEO” के ऊपर निर्भर करती है। बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां जो अपने PRODUCT और OR SERVICE KO ONLINE बेचती है। वह अपने लाखों रुपये सिर्फ SEO पर ख़र्च करती है। क्या आप जानते हैं ? क्यों To ये SEO क्या है।
अगर आपने भी इसका नाम बार-बार सुना है या कही लिखा हुआ देख है या फिर आप INTERNET और DIGITAL MARKETING में नये है तो यह WORD आपको बार-बार सुने को मिलता है।
आज हम आपको बिल्कुल AASAN शब्दों में इसके बारे में बताने वाले है। अगर आप इस POST को एक बार ध्यान से पढ़ ले तो आप आसानी से SEO के बारे में जान जायगे।
What is SEO ?
SEO की full form Search engine Optimisation है। जिसका सीधा संबंध search engine से होता है। SEO एक प्रकार से search engine में अपनी website को Top पर लाने के Rules होते है ताकि हमारी website पर traffic increase हो सके। अगर आप इन Rules को follow करते है तो आपकी website search engine में first Page पर show होती है।
Website को first Page पर लाना इसलिए जरूरी होता है
क्योंकि अधिकतर लोगों first page पर आने वाली website
पर ही visit करना पसंद करते है और इसके लिए हमे
SEO को follow करना पड़ता है।
कोई भी कंपनी या व्यक्ति अपनी website इसलिए बनाता है ताकि वह अपनी service और Product बेच सके परन्तु अगर उसकी website पर traffic यानी लोग ही visit नही करते तो वह अपने product कैसे बेचेंगे। इसलिए हमें अपने वेबसाइट को first page पर लाने की लिए Search engine optimisation करनी पड़ती है। जिसे हमारी website पर traffic increase हो।
Websites पर traffic increase होने से हमारी online earning बढ़ती है। साथ ही website की value search engine में increase हो जाती है जिसे website की Ranking बढ़ती है।
उदाहरण के लिए – Search engine optimisation बिल्कुल traffic Rules की तरह होता है। जैसे traffic को सुचारू रूप से चलाने के लिए हमे Road map की आवश्यकता होती है ताकि लोगों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े और वह जल्दी से अपना सही रास्ता चुनकर अपने Target तक पहुच सकते।
ठीक उसी प्रकार SEO भी एक search engine Traffic Rules है। ताकि जब कोई कुछ भी सर्च कर उसे जल्दी से सही जानकारी मिले। इसके लिए search engine का Road map होता है जिसे SEO (Search engine optimisation) कहते है।
SEO और traffic rules दोनों ही लोगो के लिए काम करते है। ताकि हमारी journey अच्छी रहे। जैसे अगर आप “what is seo” सर्च करते है लेकिन जो Result आते है वह किसी और चीज के बारे में है तो आपको बार-बार search करना पड़ेगा जिसका मतलब है कि आपकी journey और user experience ख़राब रहा।
इसलिए google search engine अपने user experience बढ़ने के लिए SEO factor का इस्तेमाल करता है ताकि उनके user को fastly और correctly information दे सके।
हर search engine के अपने seo factor होते है। आज के समय मे Google सबसे बड़ा search engine है जो पूरी दुनिया मे सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। google लगभग 200 Seo factor पर काम करता है।
अगर आप Seo को एक लाइन में समझना चाहते है तो आप यह जान ले कि google वही content को पसंद करता है जिसे user पढ़ना पसन्द करते है। जिसे वह content अपने आप first page पर चला जाता है। और अगर पसंद नही करते तो धीरे- धीरे नीचे चला जाता है। यह google seo का सबसे important factor है।
Search engine क्या होता है
सबसे पहले आपके लिए यह जाना बहुत जरूरी है कि search engine क्या है। search engine एक ऐसा search engine एक ऐसा alogrithum है जो हमारे द्वारा internet पर search की गई जानकारी की सही information देने का काम करता है इसके लिए वह अपने डेटा base में मौजूद जानकारी को fastly crawl, index और Rank देता है जिसे SNRP (Search engine Result Page) कहते है। किसी भी Page को search Result में Top पर लाने के लिए Seo की बहुत बड़ी भूमिका होती है। google,Yahoo, Bing यह सब search engine है।
SERP– जब आप किसी भी सर्च engine में search करते है जैसे what is Seo Hindi उसके बाद जो list आती है उसे Search engine Result page यानी SERP कहते है।what is Seo
आज के समय मे google search engine सबसे ज्यादा popular है क्योंकि अगर हमे कुछ भी सर्च करना होता है तो हम google search engine का इस्तेमाल करते है। दुनिया मे 70 Precent लोग google का use करते है।
क्या आप जानते है जब आप google पर कुछ भी search करते है तो google आपको best Result देने के लिए 200 factor का इस्तेमाल करता है जो article google के इन मापदंडों के अनुसार होता है वही आपको google के first page पर show होता है। जिसे आपको बिल्कुल सही जानकारी मिल सके।
* DIGITAL MARKETING क्या है और कैसे शरू करे ?
जैसे अगर आप SEARCH करते हो “WHAT IS SEO” तो SEARCH ENGINE पहले से ही crawl और index की हुई RANKING LIST को आपके सामने ले आता है। जिसे SEARCH ENGINE के BOTSऔर SPIDER लगातार 24 HOURS CRAWLऔर INDEX करके अपनी RANKING LIST बना लेते है। और जैसे ही आप कुछ सर्च करते है तो वह आपको SEARCH ENGINE RESULT PAGE(SERP) पर दिखाई देती है। JISE SERP KAHATE HE
वैसे तो सभी SEARCH ENGINE के काम करने की अलग अलग Technic होती है। लेकिन हर SEARCH ENGINE तीन STEP में काम करता है।
1. Crawling
2. Indexing
3. Ranking
what is Seo infographic
अब आप समझ चुके होंगे कि SEARCH ENGINE क्या है और कैसे काम करता है। इसलिए अब आपको Search Engine Optimisation समझने में आसानी होगी। क्योंकि SEO का सीधा संबंध SEARCH ENGINE से होता है।
Very Helpful sir
ReplyDeleteThank You for sharing Knowledge
hi,
ReplyDeletesir good Information to your post .
I love this article . Thank you sir
Very Nice Artical
ReplyDeleteVery Nice Post and Share Knowledge
super
ReplyDeletesir good Information to your post .
I love this article .