जिस तरह आप पैसो का नियोजन करते है,
उसी तरह समय का भी कीजिये।
जरुरत से ज्यादा अच्छा होना भी,
जरुरत से ज्यादा ज़लील करवा देता है।
ये जीवन है उलझेगे नहीं तो सुलझेगे कैसे,
और बिखरेंगे नहीं तो निखारेंगे कैसे।
मुंह पर सच बोलने की आदत है मुझे,
इसलिए मुझे लोग बदतमीज कहते है।
जिन चीजों को मनुष्य खर्च करता है,
उनमें समय सबसे मूल्यवान हैं।
इज्जत हमेशा इज्ज़तदार लोग ही करते है,
जिनके पास खुद इज्जत नहीं हैं वो किसी दुसरे को इज्जत क्या देगें।
रिश्ते मौके के नहीं,
भरोसे के मोहताज होते है।
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की ,
उसने कभी नया करने की कोशिश नहीं की।
ज़िन्दगी में कुछ पाना हो तो
तरीके बदलो, इरादे नहीं।
सराफत की दुनिया का किस्सा ही ख़त्म ,
अब जैसे लोग वैसे हम।
आप अगर ऐसा सोचते हो की,
सब कुछ अच्छा होगा, तो जरूर वही होगा।
मैं सही से फैसला लेने में विश्वास नहीं करता ,
बल्कि फैसले लेकर उन्हें सही साबित कर देता हु।
अपने रहस्य किसी को मन बताओ,
ये आदत आपको ख़त्म कर देगी।
किसी को कभी दुःख मत देना क्योंकि,
दी हुई चीज एक दिन हजार गुनी होकर लौटती है।
हजारों मील की यात्रा एक कदम के साथ शुरू होती है।
आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी |
इसे लाइक करना और दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ।
कामयाबी और नाकामयाबी दोनों ज़िन्दगी
मैं झूठ बोल सकता हूँ कि मेरी बीवी मेरे लिए खाना बनाती है,
लेकिन ऐसा नहीं है। मेरी बीवी ने कभी खाना बनाना नहीं
सीखा लेकिन उसके पास घर पे बहुत अच्छे कुक्स हैं।
अगर आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं –
तो आप कर सकते हैं। अगर आप सोचते हैं
कि आप नहीं कर सकते हैं –
तो आप नहीं कर सकते हैं।
और किसी भी तरह से। आप सही हैं।
मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और
भावनाओं के माध्यम से भगवान की
शक्ति सदा तुम्हारे साथ है; और
लगातार तुम्हे बस एक साधन की
तरह प्रयोग कर के सभी कार्य कर रही है।
मैं वास्तव में यकीन करता हूँ कि
मेरा काम ये सुनिश्चित करना है की लोग हंसें।
क्रोध से भ्रम पैदा होता है, भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है,
जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है,
जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है।
if ऊपर बताये गए तथ्यों में यदि आपको कोई संदेह है
या कोई बात समझ में नही आयी तो कृपया कमेंट में
अवश्य पूछे और बताये की यह पोस्ट आपको कैसी लगी
ताकि हम इस ज्ञान को आप के लिए और बेहतर बना सके।
धन्यवाद।
Wow
ReplyDeleteGood Evening Dream Life
Very nice post
nice Quite
ReplyDeleteowesame
ReplyDelete